देहरादून: आज नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून का भ्रमण किया गया. भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए वहाँ उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई, साथ ही कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के बैठने व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिनस्त अधिकारियों से जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी /कर्मचारियों से उनके दैनिक कार्यो के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों के उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए.