बेंगलुरु: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचते ही इसरो के वैज्ञानिकों को दिल खोल के बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी वैज्ञानिकों को मिलने के लिए काफी उत्सुक नजर आए. बेंगलुरु में एयरपोर्ट से बाहर आते ही पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जय जवान, जय किसान के बाद जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा भी दिया.
उन्होंने कहा कि जो दृश्य मुझे आज बेंगलुरु में दिख रहा है वही मुझे ग्रीस में भी दिखाई दिया, जोन्हासबर्ग में भी दिखाई दिया. मैं जब विदेश में था तो मैंने तय किया कि भारत जाउंगा तो पहले बेंगलुरु जाऊंगा, सबसे पहले उन वैज्ञानिकों को नमन करूंगा. मैंने यहां मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गवर्नर साहब को अनुरोध किया था कि इतनी सुबह-सुबह आने की जरूरत नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के वैज्ञानिक देश को जब इतनी बड़ी सौगात देते हैं, इतनी बड़ी सिद्धि प्राप्त करते हैं तो जो दृश्य मुझे आज बेंगलुरु में दिख रहा है वही मुझे ग्रीस में भी दिखाई दिया. दुनिया के हर कोने में न सिर्फ भारतीय, विज्ञान में विश्वास करने वाले, भविष्य को देखने वाले, मानवता को समर्पित सब लोग इतने ही उमंग और उत्साह से भरे हुए हैं.