हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने आम आदमी पार्टी की शहीद सम्मान योजना की सदन में खड़े होकर तारीफ की. उन्होंने इस योजना को हरियाणा में लागू किए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीदों को 1-1 करोड़ और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है. यह काम हरियाणा सरकार भी करे. इससे हरियाणा के शहीदों के परिवार को मदद मिलेगी.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के श्रीमुख से निकलने इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी गदगद है. क्योंकि शहीद सम्मान ‘योजना’ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की लाई गई योजना है. इसके तहत शहीदों के परिवार को सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाती है. वहीं इस योजना को पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी लागू किया है.
आम आदमी पार्टी दिल्ली में शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए दे रही है तो वहीं पिछले दिनों पिछले दिनों लेह में शहीद हुए पंजाब के जवानों के परिवारों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 करोड़ रुपए सहित सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है. उनके इस फैसले से अब हरियाणा में भी इसे लागू करने की मांग उठी है.