अरशद खान: देश के सबसे बड़े UPI प्लेटफॉर्म में से एक गूगल पे यूजर्स को जोर का झटका लगा है. अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और इसकी मदद से रिचार्ज, बिजली और गैस का बिल भरने जैसे काम करते हैं. तो अब इन सुविधाओं के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है.
क्योंकि गूगल पे ने अब यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 0.5% से 1% तक का चार्ज और साथ में GST लेने की भी योजना बनाई है. ये अतिरिक्त शुल्क आपको हर ट्रांजैक्शन पर देना होगा, चाहे आप कोई भी बिल भर रहे हों. गूगल पे की वेबसाइट पर बताया गया है कि कार्ड पेमेंट पर सुविधा शुल्क लगता है. लेकिन सीधे बैंक अकाउंट से लिंक UPI ट्रांजैक्शन अब भी फ्री है.