सुमित /नई दिल्ली: उत्तराखंड में खराब मौसम के अलर्ट के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी शीतकालीन दौरा स्थगित हो गया है. दरअसल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 27 फरवरी को PM Modi का दौरा प्रस्तावित था लेकिन मौसम विभाग द्वारा बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया जिसके बाद प्रधानमंत्री के दौरा रद्द होने की खबर सामने आने लगी.
आपको बता दें पीएम मोदी का ये दौरा गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल में होना था. प्रधानमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को शीतकालीन यात्रा का संदेश देना था. इस बीच प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली थी लेकिन मौसम के पूर्वानुमान के बाद ये दौरा रद्द हो गया.
अब इस दौरे के मार्च में होने अनुमान लगाए जा रहे हैं.