अरशद खान: पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के सपने के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार अपनी नितियों से राज्य में निवेश के संसाधन जुटा रहे हैं. CM भगवंत मान का कहना है कि उनकी सरकार में पंजाब प्रगति और समृद्धि की रफ्तार पकड़ रहा है. 2022 से लेकर अब तक राज्य में 88,000 करोड़ के 5,000 से अधिक निवेश के प्रस्ताव आए.
पंजाब में बड़े स्तर पर उद्योग लगाए जा रहे हैं. पंजाब सरकार उद्योगों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी लैंड बैंक का विकास कर रही है. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को उनके घर के दरवाजे पर ही रोजगार मुहैया कराने के लिए की जा रही है.
पंजाब की नई लॉजिस्टिक्स और लॉजिस्टिक्स पार्क नीति, ग्रीन स्टांप पेपर और एकल विंडो सिस्टम से उद्योगों के लिए निवेशकों को महज 15 दिन के अंदर मंजूरी, देश विदेश के निवेशकों को पंजाब की ओर आकर्षित कर रही है. पंजाब देश में निवेश और रोजगार का हब बन रहा है.