अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2 – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट सोमवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने माथा टेका और फिल्म की सफलता के लिए अरदास की.
अक्षय कुमार पठानी कुर्ते में नजर आए, जबकि आर माधवन ने सफेद कुर्ता-पायजामा और अनन्या पांडे ने सफेद सूट पहन रखा था. अरदास के बाद तीनों कलाकार जलियांवाला बाग भी पहुंचे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन ने किया है और यह स्वतंत्रता संग्राम के एक अहम पड़ाव – जलियांवाला बाग हत्याकांड – की अनकही कहानी पर आधारित है.
फिल्म दरअसल न्यायमूर्ति सी. शंकरन नायर की बायोपिक है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी.
प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग की खास जानकारी:
फिल्म मेकर्स ने बताया है कि ‘केसरी: चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देश के पांच बड़े शहरों – दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ – में की जाएगी. ये स्क्रीनिंग फिल्म की आधिकारिक रिलीज से पहले होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होगी.
गौरतलब है कि ‘केसरी’ फिल्म की पहली किस्त 2019 में आई थी, जो सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित थी. अब इसकी दूसरी किस्त जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्ची और अनकही दास्तां को बड़े पर्दे पर लाएगी.