पंजाब सरकार ने योग्य छात्रों को राहत देते हुए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल को एक बार फिर खोलने का निर्णय लिया है. अब छात्र 15 मई 2025 तक अपना आवेदन लॉक कर सकते हैं.
पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि कई छात्र तकनीकी कारणों या संस्थागत देरी की वजह से वर्ष 2024-25 के लिए अपनी छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके थे. इन्हीं छात्रों को अंतिम अवसर देने के लिए पोर्टल दोबारा खोला गया है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र विद्यार्थी इस शैक्षणिक सहायता से वंचित न रह जाए. डॉ. कौर ने छात्रों और संबंधित संस्थानों से अपील की है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और समय रहते अपने आवेदन को लॉक करें.
तो यदि आपने अभी तक अपना स्कॉलरशिप आवेदन लॉक नहीं किया है, तो 15 मई तक का यह आखिरी मौका ज़रूर भुनाएं.