पुलवामा के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने सोमवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की. भारतीय वायुसेना ने रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चले इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
उत्तर भारत में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट और बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी
एयर स्ट्राइक के बाद से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अंबाला को संवेदनशील मानते हुए ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है और रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच की जा रही है. पंजाब के पांच बॉर्डर जिलों—अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. करतारपुर कॉरिडोर भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
अमृतसर एयरपोर्ट की सभी 22 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं और इसे 10 मई शाम 5:30 बजे तक बंद किया गया है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. हिमाचल प्रदेश में भी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपना दौरा रद्द कर अधिकारियों संग उच्च स्तरीय बैठक की.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं: ‘ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है’
एयर स्ट्राइक के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “बम हमारे पास भी हैं, हमने वो कंचे खेलने के लिए नहीं रखे हैं.” वहीं, खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने आतंकियों और उनके आकाओं को चेतावनी देते हुए कहा, “अब तुम भी नहीं बचोगे.” खाद्य मंत्री राजेश नागर ने कहा, “ये मोदी का भारत है, जवाब देना जानता है.”
विपक्षी दलों ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया. कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा, “मैं भारतीय सेना के हर वीर सपूत के साथ हूं.” कांग्रेस सांसद राजा वडिंग, कुलदीप वत्स, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद रंधावा ने भी सेना को सलाम किया और कहा कि पूरा देश इस लड़ाई में एकजुट है.
जनता में खुशी, सड़कों पर जश्न
एयर स्ट्राइक की खबर फैलते ही पूरे हरियाणा में खुशी की लहर दौड़ गई. सोनीपत, पानीपत और हिसार में लोगों ने मिठाइयां बांटी, ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. गुरुग्राम में राष्ट्रीय बजरंग दल ने जश्न मनाते हुए कहा कि सरकार ने देश की जनता की भावना का सम्मान करते हुए यह सही कदम उठाया है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि आतंक के खिलाफ उसकी नीति स्पष्ट है—करारा जवाब, वह भी दुश्मन के घर में घुसकर.