अंबाला में रात 8 से सुबह 6 तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते हरियाणा के अंबाला जिले में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह तोमर ने आदेश जारी करते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.
बिजली आपूर्ति चालू, लेकिन नागरिकों ने बंद की लाइटें
बिजली विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति में कोई कटौती नहीं की गई, लेकिन जागरूक नागरिकों ने प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दी हैं.
हवाई हमले या ड्रोन हमलों की आशंका, सतर्कता जरूरी
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पाकिस्तान की ओर से संभावित हवाई या ड्रोन हमलों को ध्यान में रखकर उठाया गया है. बाहरी लाइटें हमलों को आकर्षित कर सकती है.
अंबाला में नहीं बजे सायरन, पर रेहड़ी वालों को निर्देश
हालांकि अंबाला में अभी तक हवाई हमले के सायरन नहीं बजे हैं, लेकिन कुछ रेहड़ी वालों द्वारा लाइटें जलाए जाने पर प्रशासन ने उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं.
चंडीगढ़ और पंचकूला में भी ब्लैकआउट
चंडीगढ़ और पंचकूला में भी एहतियाती ब्लैकआउट लागू किया गया है. नागरिकों ने स्वेच्छा से आदेशों का पालन करते हुए रात में सभी लाइटें बंद रखी हैं. पंचकूला की डीसी मोनिका गुप्ता ने सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए घबराने से मना किया है.
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद बढ़ा खतरा, कल बजे थे सायरन
गुरुवार रात चंडीगढ़, मोहाली, और पंचकूला में हवाई हमले के सायरन बजे थे, जिसके बाद ब्लैकआउट लागू किया गया. यह सब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए किया गया है.
उड़ानों पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है और स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. नागरिकों से कहा गया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें.
सेना और पुलिस अलर्ट पर, निगरानी जारी
सेना, वायुसेना और पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी है.