ऑपरेशन सिंदूर के बाद एलओसी पर तनाव, पाकिस्तान की फायरिंग और पंजाब में ड्रोन अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के कुछ ही देर बाद, पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दिखाते हुए एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी है. इस बीच देश के कई इलाकों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

पंजाब के अमृतसर में ड्रोन देखे जाने के बाद तुरंत ब्लैकआउट कर दिया गया. सुरक्षा कारणों से अमृतसर में एयर अटैक अलर्ट सायरन भी एक्टिवेट कर दिया गया है. इसी के चलते दिल्ली से आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई और उसे वापस दिल्ली भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमा पार हलचल तेज हो गई है और भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. सेना और एयरफोर्स की टीम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और नागरिकों से शांत और सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *