अरशद खान: पंजाब के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है. शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जालंधर से पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की शनिवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास करीब एक बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने रिची की फॉर्च्यूनर कार समेत तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिची गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेटा कार चालक ने हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एसपी सिटी हरप्रीत सिंह बैस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और लापरवाह चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. यह हादसा रात के अंधेरे और तेज गति के कारण हुआ, जो सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.
मोहिंदर सिंह केपी पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार हैं. कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने अकाली दल जॉइन कर लिया था. वे पूर्व केंद्रीय कार्य समिति सदस्य और मंत्री भी रह चुके हैं. रिची के निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक दलों के नेता शोक व्यक्त करने पहुंचे. पूर्व सीएम चन्नी ने ट्वीट कर कहा, “यह अपूरणीय क्षति है. केपी परिवार के प्रति गहरी संवेदना.”
जालंधर में रविवार सुबह रिची का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यह घटना पंजाब में बढ़ते सड़क हादसों की याद दिलाती है, जहां 2025 में अब तक 500 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. प्रशासन ने जागरूकता अभियान तेज करने का ऐलान किया है.