सुमित/नई दिल्ली: राजधानी देहरादून में गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गांधीग्राम में मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जिला रेड क्रॉस शाखा देहरादून ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा शिविर का शुभारंभ देहरादून जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ. चिकित्सा शिविर में शहर के जाने-माने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगभग 160 रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई.

ट्रस्ट द्वारा रोगियों के लिए निशुल्क खून की जांच एवं मुफ्त दवाओ की भी व्यवस्था की गई. इस मौके पर डॉक्टर एम. एस. अंसारी, संजय शर्मा, जगदीश धीमान, मोहन खत्री, अनिल वर्मा, कल्पना बिष्ट, गुड्डू डबराल, अनिल डोबरियाल, विनय शर्मा, संजय बिंदल, और सुनील चौहान आदि उपस्थित रहे.

इस मौके पर मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक कुलदीप ज़खमोला ने जिला रेड क्रॉस देहरादून, मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों, ग्राफिक एरा के समस्त डॉक्टरों, स्टाफ एवं स्वयंसेवियो एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों एवं सेवादारों का आभार व्यक्त किया.