शहजादपुर के रजपुरा गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रिश्तेदार की रस्म क्रिया में शामिल होने जा रहा एक परिवार उस समय हादसे का शिकार हो गया जब उनकी ऑटो को पीछे से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क किनारे खेतों में पलट गई.
इस हादसे में मोहाली के सुंडरा गांव निवासी 68 वर्षीय बंतो देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक साल की बच्ची रीत, उसकी मां गुरजीत कौर और मलकीत कौर को गंभीर हालत में शहजादपुर से मुलाना के एमएमयू अस्पताल रेफर किया गया. अन्य घायलों में भाग सिंह, चिंतो देवी और ऑटो चालक कर्मबीर सिंह शामिल हैं.
घायल भाग सिंह ने बताया कि पूरा परिवार बुढ़ियों गांव में एक रिश्तेदार की रस्म क्रिया में जा रहा था. जैसे ही वे रजपुरा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार आई-20 कार ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में कार भी खेतों में जाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
शहजादपुर थाना पुलिस ने शनिवार को मृतका बंतो देवी का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है.