देहरादून: राजधानी देहरादून के शिमला बाइपास रूट पर स्थित सिंघनीवाला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सवारियों से भरी बस की टक्कर सामने से आ रहे एक लोडर से हो गई. इसके बाद बस पलट गई. यह बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही थी, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे भी सवार थे. बच्चे और छात्राएं अपनी स्कूल की छुट्टी के बाद बोक्सा इंटर कॉलेज से घर वापस लौट रहे थे. घटना के समय बस का ड्राइवर उसे काबू नहीं कर सका, जिससे बस पलट गई. इस हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 22 वर्षीय पवन पुत्र जयपाल (निवासी शेखोवाला, थाना सहसपुर) और 16 वर्षीय छात्र कादिर पुत्र साजिद (निवासी हसनपुर, सहसपुर) शामिल हैं. हादसे में अन्य 14 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें छात्र और छात्राएं भी शामिल हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी. आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.