चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां गत रात करीब 1:20 बजे कुछ नकाबपोश युवकों ने एक घर को निशाना बनाते हुए उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीमों ने आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हमला एक 14 वर्षीय बच्चे से जुड़ी पुरानी रंजिश के चलते किया गया. हालांकि, पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है.