पंजाब के जालंधर शहर में वीरवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के सिग्नल स्टोर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.
आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को तुरंत मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
दमकल विभाग के कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1 बजे आग की सूचना मिली थी. जब वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक आग काफी फैल चुकी थी और गोदाम से उठता काला धुआं 2 किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोदाम के बाहर लगे कूड़े के ढेर में पहले आग लगी, जो बाद में फैलते हुए गोदाम के अंदर पहुंच गई. इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपये का सरकारी सामान जलकर राख हो गया.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन नुकसान का आकलन जारी है. राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.