अरशद खान: पंजाब प्रांत में एक रहस्यमय बीमारी तेजी से फैल रही है, यदि आप भी बार-बार एक ही बात को दोहरा रहे हैं, कपड़ों को उल्टे या अतरंगी तरीके से पहन रहे हैं, छोटी-छोटी बातों पर बौखला रहे हैं तो समझिए आप इस बीमारी से ग्रसित हैं. दरअसल डॉक्टरों की दुनिया में इस बीमारी को डिमेंशिया कहा गया है. लेकिन इस बीमारी से इतना घबराने के जरुरत नहीं है हमारी खबर को पूरा पढ़िए..
यदि आप 55-60 या इससे अधिक उम्र के हैं और आप दिनचर्या की बातों को भूलने लगे हैं. तो हो सकता है कि आप डिमेंशिया की बीमारी से ग्रसित हैं. समय रहते यदि आप इसके लक्षण पहचान लें और इसका इलाज शुरु कर लें तो आप काफी हद तक ठीक हो सकते हैं.
गूगल से मिली जानकारी के अनुसार दुनियाभर के लगभग 4 करोड़ से भी अधिक और भारत के 40 लाख लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. ये 60 साल की उम्र के बाद तकरीबन 2-3 प्रतिशत लोगों को ही अभी तक इसका शिकार बना रही है. ये बीमारी पुरुष हो या महिला दोनों को ही अपना शिकार बना लेती है. इस बीमारी से ग्रसित लोगों में सोचने की क्षमता कम और काम करने की इच्छा भी कम हो जाती है.
नोट: इस बीमारी से संबंधित सभी जानकारी गूगल और न्यूज वेबसाइटों से ली गई हैं, खबर पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति निराश ना हों और पहले नजदीकी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह जरुर लें.