देहरादून डेस्क: राजधानी देहरादून में अजब-गजब चोर दून पुलिस के हत्थे चढ़ा है. दरअसल ये चोर फुटपाथ पर लगे लोहे के जालों को चोरी कर बेच देता था. इस तरह चोरी करके इसने इसे अपनी कमाई का जरिया बना लिया था. बहरहाल ये चोर दून पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
पूरा मामला PWD अधिकारी द्वारा थाने में दी गई एक अजब-गजब तहरीर के बाद सामने आया. जिसमें कहा गया था कि देहरादून मसूरी मार्ग व लालपुल, रामगडिया वैडिंग प्वाइन्ट के पास फुटपाथों पर लगे जाल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये हैं. जिस पर दून पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही घटना का प्रेस नोट जारी कर अनावरण भी किया गया.

घटना स्थल के आस-पास लगे कैमरों और मुखबिरों की मदद से दून पुलिस ने पटेलनगर स्थित रेखा कबाडी की दुकान से घटनाओ में शामिल अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया, साथ ही चोरी का माल खरीदने पर पुलिस टीम द्वारा मौके से उक्त महिला को भी गिरफ्तार किया, जिसकी दुकान से चोरी किया गया माल बरामद हुआ.