सुमित/ नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों की खटास किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही देशों के बीच अक्सर तनाव भी देखने को मिलता है. यही वजह है कि 9 साल बाद पहली बार किसी भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा हुआ है. जी हां भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के दौरे पर हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO की बैठक में भाग लेने पाकिस्तान गए हैं.
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे जहां पर इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा किया गया. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के द्वारा SCO नेताओं के लिए रखे गए डिनर पर जयशंकर और शहबाज शरीफ की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज शाम 4 बजे भारत वापसी करेंगे.