अरशद खान: पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवज़ा वितरित कर बड़ी राहत दी है. उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र सुनाम के 11 गाँवों के कुल 82 किसानों को मुआवज़े के स्वीकृति पत्र सौंपे.
यह मुआवज़ा राशि राज्य सरकार की ‘मिशन पुनरवास’ योजना के तहत वितरित की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब सरकार ने बाढ़ से हुए फसल के नुकसान के लिए ₹20,000 प्रति एकड़ की दर से मुआवज़ा देने की घोषणा की है. इस दौरान, अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने दिवाली से पहले राहत राशि जारी करने का अपना वादा पूरा किया है.
किसानों ने समय पर मुआवज़ा मिलने पर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. अरोड़ा ने यह भी बताया कि यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों (DBT) में जमा कराई जाएगी ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.