सुमित /नई दिल्ली: 29 साल बाद पाकिस्तान को क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने का मौका मिला. लेकिन इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बदइंतजामी ने दुनिया भर में पाकिस्तान की फजीहत करा दी है.
लाहौर में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान जब बारिश ने कहर बरपाया तो मैदान की पिच पूरी तरह गीली हो गई. ग्राउंड स्टाफ ने जल्दीबाजी में एक और गलती कर दी. कवर हटाते समय बरसात का पानी और अंदर चला गया. अब पाकिस्तान को पिच सुखाने का जब कोई आईडिया नहीं सूझा तो उन्होंने सेना का हेलीकॉप्टर ही क्रिकेट मैदान बुला लिया.
सच कहें तो ऐसे कारनामे सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान में ही देखने को मिल सकते हैं. भला क्रिकेट के मैदान सूखाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर को बुलाने की बजाय अगर मैदान के ड्रैनेज सिस्टम पर काम किया होता तो आज फजीहत का सामना नहीं करना पड़ता.
खैर पाकिस्तान के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.