भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में भले ही युद्धविराम की घोषणा की गई हो, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. पंजाब के जालंधर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरानुस्सी इलाके में रात करीब साढ़े 9 बजे संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना है.
ड्रोन की गतिविधि की पुष्टि करते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि इलाके में सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट कर दिया गया है. इससे पहले अमृतसर, होशियारपुर और दसूहा में भी ऐसे ही एहतियाती कदम उठाए गए थे.
पंजाब ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर से भी तनावपूर्ण खबरें आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर भारी फायरिंग की गई है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
साथ ही आसमान में लगातार ड्रोन मंडराते देखे गए हैं. सेना के अनुसार, कुछ ड्रोन को मार गिराने में सफलता भी मिली है. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.