अरशद खान: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल ही में गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर थे. उनका यह दौरा आगामी जिला पंचायत (ZP) चुनावों के मद्देनज़र महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो 20 दिसंबर को होने वाले हैं. इसके साथ ही, उनका लक्ष्य 2027 के गोवा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की ज़मीन मजबूत करना भी है.
अपने दौरे के दौरान, केजरीवाल ने सीधे तौर पर राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 13 सालों में बीजेपी ने गोवा को केवल भ्रष्टाचार दिया है.
केजरीवाल ने हाल ही में हुए अरपोरा नाइट क्लब अग्निकांड का मुद्दा प्रमुखता से उठाया, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने दावा किया कि नाइट क्लब अवैध तरीके से चल रहा था, जिसके पास फायर सेफ्टी, कंस्ट्रक्शन या चलाने का कोई लाइसेंस नहीं था. उन्होंने बीजेपी सरकार को ‘हफ्ता वसूली सरकार’ बताते हुए आरोप लगाया कि क्लब को संरक्षण दिया गया था और दुर्घटना के बाद मालिक को देश से भागने दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि गोवा में सड़कों की हालत खराब है और बीजेपी सरकार ने स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया है.
AAP संयोजक ने गोवा के लोगों से अपील की है कि वे ZP चुनावों में ‘आप’ को वोट दें ताकि यह बदलाव की शुरुआत हो सके. उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में गोवा में जो बदलाव आना है, उसकी शुरुआत इन ZP चुनावों से होगी.