गुरदासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है.
नगर कौंसिल गुरदासपुर के सहायक टाउन प्लानर चरणजीत सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला श्री कृष्णा कॉलोनी, औजला रोड स्थित एक प्रॉपर्टी से जुड़ा है, जहाँ गुरदासपुर निवासी आर्किटेक्ट अविनाश विधान ने एन.ओ.सी. के लिए नगर कौंसिल को आवेदन दिया था.
लेकिन सहायक टाउन प्लानर चरणजीत सिंह बार-बार फाइल में आपत्तियां लगाकर एन.ओ.सी. जारी नहीं कर रहा था. जब अविनाश ने कारण पूछा, तो चरणजीत सिंह ने सीधे तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग के डीएसपी को इस मामले की जानकारी दी. विभाग ने तुरंत जाल बिछाया और अविनाश को 10 हजार रुपये के साथ आरोपी के पास भेजा.
जैसे ही चरणजीत सिंह ने पैसे लिए, विजिलेंस की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा. उसके कब्जे से रिश्वत की पूरी राशि भी बरामद कर ली गई है.
विजिलेंस विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को 29 मई को अदालत में पेश किया जाएगा.
इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि भ्रष्टाचार करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा.