अरशद खान: पंजाब सरकार ने आज अपनी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए लेकिन इन सभी में राज्य के राजस्व से जुड़ा एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. जी हां पंजाब सरकार ने नई आबकारी नीति घोषित कर दी गई है. वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज की कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति की घोषणा की है.
वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि 2022 में जब कांग्रेस सरकार थी तब आबकारी नीति से केवल 6,100 Crore और 2024 के लिए 10,850 Crore का टारगेट था, अब तक पंजाब सरकार को 10,200 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. इस बार ई-टेंडरिंग ठेकों की नीलामी की जाएगी. पंजाब सरकार ने इस बार आबकारी नीति से 11,020 Crore के राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है. देसी का कोटा 3 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
पंजाब में फॉर्म के लिए लीकर लाइसेंस के तहत अब शराब की 12 की जगह 36 बोतलें रखी जा सकेंगी. पंजाब में लंबे समय से बॉटलिंग प्लांट को मंजूरी नहीं मिली थी, लेकिन अब राज्य में नए बॉटलिंग प्लांट लगाने की मंजूरी भी दी जाएगी. इसी के साथ नए आबकारी पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.