दोरांगला: एक तरफ सरकार नशामुक्त अभियान के जरिये लोगों को जागरूक कर रही तो दूसरी तरफ पुलिस आये दिन शराब के तस्करों को पकड़ रही है. वहीं पुलिस ने गाहलड़ी गांव में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया और 400 बोतल अवैध शराब बरामद की. थाना प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुनीता, राकेश कुमार पावा, दविंद्र कुमार मिंटू, शालू और सुदेश कुमारी शामिल हैं. इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस टीम ने इन आरोपियों के घरों में छापेमारी कर शराब बरामद की. पुलिस ने अन्य संदिग्धों को चेतावनी दी है कि अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई में ए.एस.आई. गुरनाम सिंह, ए.एस.आई. लेखराज, ए.एस.आई. मंजीत सिंह, ए.एस.आई. राजपाल और ए.एस.आई. सुलिंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस टीम अब गांव-गांव जाकर मुखियाओं से मिलकर अवैध गतिविधियों के खिलाफ सहयोग की अपील कर रही है.
