पंजाब के सीमावर्ती जिलों के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने आज से उन किसानों के लिए गेट खोल दिए हैं, जो सरहद पर लगी कंटीली तार के पार जाकर खेती करते हैं. इससे अब किसान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक धान की बिजाई कर सकेंगे.
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस फैसले का ऐलान किया और बताया कि उन्होंने बी.एस.एफ. अधिकारियों से मिलकर किसानों की परेशानियां साझा की थीं. इसके बाद किसानों को सीमापार खेतों में जाने की अनुमति दी गई है.
कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री: “हमारे किसान अब बिना किसी डर के सामान्य रूप से अपने खेतों में जा सकेंगे. बीएसएफ़ ने भी इस निर्णय में सहयोग किया है, हम उनके आभारी हैं.”
यह फैसला पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों के किसानों पर लागू होगा. गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के चलते इस इलाके में खेती पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब फिर से किसान खेती कर सकेंगे.
कैबिनेट मंत्री धालीवाल आज अजनाला बॉर्डर पर पहुंचे और बीएसएफ के जवानों को मिठाई व फलों की टोकरी भेंट की. उन्होंने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाकर उनका आभार जताया.
सरकार के इस फैसले से सीमावर्ती किसान एक बार फिर खेती में जुट सकेंगे और अपनी आजीविका को मजबूती दे सकेंगे.