जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर से लेकर श्रीगंगानगर तक हाई अलर्ट, पाकिस्तान से ड्रोन हमलों की कोशिशें जारी
राजस्थान की 1037 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार खतरा बना हुआ ह. शुक्रवार रात ड्रोन गतिविधियों के बाद जोधपुर सहित कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया.
पोकरण में ड्रोन हमले की तीन कोशिशें नाकाम, एयर डिफेंस सिस्टम ने दिखाई मुस्तैदी
शुक्रवार रात 8:15 बजे पोकरण की पश्चिम दिशा में पहला ड्रोन दिखाई दिया. इसके बाद दो और ड्रोन देखे गए और करीब 9 बजे तीसरी बार हमले की कोशिश हुई. भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने तीनों प्रयासों को विफल कर दिया.
बालोतरा जिले में भी सम्पूर्ण ब्लैकआउट, रिफाइनरी में रात की शिफ्ट रोकी गई
नवगठित बालोतरा जिले में सुरक्षा कारणों के चलते सम्पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया. जिला कलेक्टर के निर्देश पर रिफाइनरी और अन्य संस्थानों में रात का काम रोक दिया गया है.
बाड़मेर में ड्रोन मूवमेंट और धमाकों की आवाज से दहशत, सायरनों की गूंज और पैदल गश्त
शुक्रवार शाम 6 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बाड़मेर में ब्लैकआउट रहा. कई ड्रोन मूवमेंट और तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने रात में शहर में पैदल दौरा कर हालात की समीक्षा की.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, लोगों से की गई घरों में रहने की अपील
सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस, प्रशासन और सेना पूरी तरह सतर्क है. नागरिकों से कहा गया है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करे. सायरनों की आवाजें अब तक जारी हैं और हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है.