फिरोजपुर (पंजाब): भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिरोजपुर सेक्टर में तैनात बीएसएफ का एक जवान बुधवार को गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया, जहां पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जवान की रिहाई नहीं हो सकी है.
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवान को वापस लाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बातचीत जारी है और उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है. बुधवार रात तक बैठकें चलीं लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. अब वीरवार शाम को फिर से दोनों पक्षों के बीच बैठक होगी.
घटना उस समय हुई जब जवान किसान गार्ड के रूप में ड्यूटी कर रहा था. जीरो लाइन से पहले के इलाके में किसानों को खेती की अनुमति होती है, जहां बीएसएफ के जवान उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए जवान पेड़ की छांव में जा बैठा और गलती से सीमा पार कर गया.
जैसे ही पाक रेंजर्स को इसकी भनक लगी, वे जल्लोके चेक पोस्ट पहुंचे और जवान को हिरासत में लेकर उसका हथियार भी जब्त कर लिया. फिलहाल बीएसएफ जवान की सलामती और जल्द वापसी के प्रयास जारी हैं.