देहरादून : राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत केहरी गांव चिरकूट एस्टेट में सड़क निर्माण कार्य का आज विधिवत शिलान्यास कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने किया. इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
विधायक कपूर ने शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि “मैं दो वर्ष पूर्व यहां आई थी, तब स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति और बरसात में आने वाली परेशानियों को लेकर निवेदन किया था. आज यह कार्य शुरू होते देखना संतोषजनक है.”
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है.
कार्यक्रम में पूर्व सभासद कमल राज, हरीश कोहली, विक्की खन्ना, सत्यानंद शर्मा, सुंदर सिंह पंवार, माया सिंह, राकेश जोशी, हिमांशु, खुशी, डॉ. मनीषा मंडोली, आरती शर्मा, आशा सेमवाल, संतोष कोटियाल, हिमांशु गोगिया और सहायक अभियंता जोगेंद्र रौतेला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
