सुमित: उत्तराखंड के चमोली में आज चीन सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन हो गया. इस दौरान अचानक बर्फ के धुएं का गुबार उठा और वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए. सूचना मिलते ही ITBP, सेना और BRO की टीमें राहत बचाव कार्याें में लग गई. सेना के जवानों ने भारी बर्फबारी के बीच ही इस राहत बचाव कार्य को किया. IG गढ़वाल राजीव स्वरूप के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि अब तक 57 में से 15 मजदूरों को निकाल लिया गया है.
आपको बता दें बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों के साथ ही नीती और माणा घाटियों में तीन दिन से बर्फबारी हो रही है. जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ जमा हो गई है. वहीं, हिमस्खलन को लेकर अब CM धामी ने मोर्चा संभाल लिया है.
CM पुष्कर अचानक देहरादून में आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और अधिकारियों से हिमस्खलन की घटना की जानकारी ली. चमाेली जिले में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने IRS से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.