अरशद खान: पंजाब की भगवान मान सरकार की तरफ से राज्य के अलग-अलग जिलों में 88 मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों की नियुक्ति की गई है.
आपको बता दें अमृतसर अटारी मार्केट कमेटी से सीमा सोढी को चेयरमैन बनाया गया. बरनाला से परमिंदर भांगू, बठिंडा भगता भाई, श्री फतेहगढ़ साहिब बस्सी पठाना मनप्रीत सिंह सोमल, फाजिल्का अबोहर उपकर जाखड़, फिरोजपुर कैंट बेअंत सिंह हकूमत वाला, गुरदासपुर दीनानगर बलजीत सिंह, होशियारपुर जसपाल चेची, जालंधर सिटी गुरपाल सिंह, लुधियाना गुरजीत गिल को मार्केट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है.
जानकारी देते हुए CM भगवंत मान ने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी के और कार्यकर्ताओं को संगठन व सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी चेयरमैन ईमानदारी व मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.
पंजाब की भगवंत मान सरकार दिल्ली चुनाव के परिणामों के बाद पूरी सतर्कता से पंजाब में ग्राउंड पर पूरे बंदोबस्त के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है.