पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा है. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बोलते हुए सीएम मान ने बाजवा का नाम लिए बिना उनके हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी.
सीएम मान ने कहा, “कल एक लीडर बम गिन रहा था. हमने पूछा कि बम कहां हैं, तो वह वकील तलाशता फिर रहा है. पंजाब बहुत कुछ देख चुका है – ए.के. 47, बम धमाके, खून-खराबा. अब पंजाब को बस चैन लेने दो.”
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं से आग्रह किया कि वे डर फैलाने वाली बयानबाजी छोड़कर मुद्दों की राजनीति करें. उन्होंने कहा, “सुबह से ही मुझे गालियां दी जाती हैं, लेकिन अगर किसी ने पंजाब या पंजाबियों को गाली दी, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.”
मुख्यमंत्री का यह बयान प्रताप सिंह बाजवा के उस कथन के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पंजाब में 50 बम मौजूद हैं.