अरशद खान: पंजाब में नशे की रोकथाम को लेकर भगवंत मान सरकार लगातार समूचे पंजाब में अभियान चला रही है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी जिलों के DC, SSP के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक पंजाब भवन में होगी साथ ही नशे की रोकथाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी.
आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से पंजाब में नशे के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा रही है. भगवंत मान सरकार ने नामजद ड्रग्स मफियाओं के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है. जिसकी तस्वीर लगातार मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सामने भी आ रही है.
इस बैठक के बाद पंजाब में नशे के खिलाफ और भी अधिक प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.