
चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के यात्री रजिस्ट्रेशन ऑफिस यानी ट्रांजिट कैंप का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाए. पंजीकरण 24 घंटे चालू रहे, इसके लिए ट्रांजिट कैंप में 24 काउंटर स्थापित किए गए हैं. साथ ही एक सिंगल विंडो सिस्टम पर आधारित संयुक्त हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की जा रही है, जिसमें पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, जल और विद्युत विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
वही मुख्यमंत्री ने कहा की “श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रांजिट कैंप में मौसम, यात्रा और धार्मिक कहानियों से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दी जाएगी. गर्मी से राहत के लिए कूलर, पेयजल, टिन शेड और कुर्सियों की भी व्यवस्था हो.”
मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप अस्पताल में सभी जरूरी दवाइयों और डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश दिए. उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका उत्साह भी बढ़ाया.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान ऋषिकेश में बहुमंजिला कार पार्किंग और राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास भी किया. यहाँ एक हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. इसके अलावा, शिवपुरी से मुनी की रेती तक बनने वाले गंगा कोरिडोर के पहले चरण का भी उद्घाटन किया गया.
“राफ्टिंग बेस स्टेशन से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. गंगा कोरिडोर परियोजना को केंद्र सरकार से 100 करोड़ की मदद मिली है, जो दो वर्षों में पूरी होगी.”
चारधाम यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए सरकार सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुट गई है.
