अरशद खान: मुख्यमंत्री भगवंत मान अब एक्शन मोड में हैं. लगातार नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं युवाओं को नौकरियों के माध्यम से पंजाब पुलिस की ताकत भी बढ़ाई जा रही है. आज CM भगवंत मान होशियारपुर पहुंचे. उन्होंने जहान खेला में 2,493 पुलिस पासिंग आउट परेड में शिरकत की. इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में 10,000 नए पद सृजित होंगे.

CM मान बोले कैबिनेट बैठक में इसके लिए प्रस्ताव लाएंगे. मान ने कहा कि यह भर्ती विभिन्न पदों पर होगी. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा गैंगस्टर, अपराधी, चैन स्नैचर, लूट करने वालों को पता लग जाना चाहिए कि पंजाब की धरती इस काम के लिए नहीं बनी है. पंजाब सारे देश को रोटी खिलाने वाला राज्य है. यह धरती मिल्खा सिंह, बलबीर सिंह सीनियर और दारा सिंह की है. पंजाब में नफरत के बीज नहीं उगने देंगे. हमारे गुरु पर्व, ईद और राम नवमी सांझी है. हम सारे त्योहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते हैं. हम वह कौम है जो दूसरी कम्युनिटी की रक्षा करते आए हैं. उन्होंने जवानों को नशा मुक्ति में सहयोग की अपील की है.

CM भगवंत मान ने कहा कि पासिंग आउट परेड में शामिल जवानों में 1992 पुरुष व 498 महिला सिपाही हैं. 2022 से अब तक 10,000 से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं. पंजाब पुलिस का नाम देश की शीर्ष पुलिस फोर्सेज में शामिल होता है, इसलिए इसे लगातार अपग्रेड किया जा रहा है.