देहरादून डेस्क: अपर सैनिक काॅलोनी के क्षेत्रवासियों ने अपनी नवनिर्वाचित पार्षद देवकी नौटियाल का जोरदार स्वागत किया. पार्षद देवकी नौटियाल ने क्षेत्रवासियों की मांग पर पानी की समस्या का समाधान किया जिसके बाद सैनिक काॅलोनी में कौलागढ वार्ड के लोगों ने दिल खोलकर अपनी पार्षद का स्वागत किया.

आपको बता दें अपर सैनिक काॅलोनी निवासी काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे उन्होंने नव निर्वाचित पार्षद देवकी नौटियाल को समस्या से अवगत करवाया देवकी नौटियाल जी द्वारा तत्काल जल संस्थान के अधिकारियों को बुलाकर काॅलोनी की पानी की समस्या का समाधान करवाया काॅलोनी के निवासियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बुके देकर नव निर्वाचित पार्षद का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह के दौरान अपर सैनिक काॅलोनी निवासियों ने पार्षद देवकी नौटियाल जी को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया जिसके बाद पार्षद द्वारा क्षेत्र वासियों को सभी समस्याओं का उचित समाधान का आश्वासन दिया.