देहरादून में बिना पार्किंग के चल रहे निजी अस्पताल और नर्सिंग होम के खिलाफ प्रर्दशन

अरशद खान/देहरादून: महानगर कांग्रेस देहरादून अनु.जा.विभाग के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष लक्की राणा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में धरना प्रदर्शन किया और उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को राजधानी देहरादून में बिना पार्किंग के संचालित अस्पतालों और नर्सिंग होम पर कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में लक्की राणा ने कहा कि पिछले कुछ समय से देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत तेजी से ऐसे निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं जिन पर पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है कई अस्पताल तो ऐसे भी हैं जिनके पास अस्पताल की एंबुलेंस एवं डॉक्टर के वाहन तक खड़ी करने के लिए भी पार्किंग नहीं है ऐसे में अस्पतालों में आने जाने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को अपने वाहन भी सड़कों पर ही खड़े करने पड़ते हैं जिस कारण आए दिन अस्पतालों के बाहर घंटे का जाम लगता है एवं दुर्घटना आदि का भय भी बना रहता है उन्होंने कहा कि कई अस्पताल तो ऐसे भी हैं जिनमे या तो बेसमेंट ही नहीं है और यदि है तो उसे बेसमेंट में भी मरीज को रखा जाता है अस्पतालों एवं नर्सिंग होम की बिल्डिंग के नक्शे को पास करने से पहले मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के तमाम नियम शर्तों को पूरा किया जाता है तमाम ऐसे अस्पताल, नर्सिंग होम जिनके पास पार्किंग नहीं है और वह संचालित हो रहे हैं इन अस्पतालों और नर्सिंग होम की बिल्डिंग को अनुमति प्रदान करते हुए तमाम नियम शर्तों की अनदेखी की गई है उन्होंने कहा की
विभाग की कार्य शैली पर सवाल उठना लाजमी है। इन अस्पतालों में पार्किंग नहीं होने के बाद भी कैसे नक्शे पास किए गए।
– विभाग के किस अधिकारी के हस्ताक्षर से नक्शे पास किए गए।
– पार्किंग व्यवस्था नहीं है यह जानते हुए भी नक्शे पास करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

लक्की राणा ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर देहरादून में संचालित ऐसे समस्त अस्पतालों एवं नर्सिंग होम की जांच करवाकर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो महानगर कांग्रेस मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरकर एक बड़ा जन आंदोलन भी करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।

धरने के दौरान लक्की राणा जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने तीन दिन पूर्व भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को चार बार अलग-अलग समय में फोन किया लेकिन उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी जी द्वारा ना तो फोन उठाया गया और ना ही कोई कॉल बैक की गई लक्की राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को जनता के फोन ना उठाने वाले इस तरह के अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *