सुमित: उत्तराखंड में पलायन एक गंभीर समस्या है पहाड़ के गांव पलायन के कारण भूतिया होते चले जा रहे हैं. अलग-अलग सरकारों ने भी समय-समय पर पलायन रोकने के लिए चित-परिचित प्रयास किए लेकिन समय के साथ-साथ सरकारों के तमाम प्रयास असफल होते नजर आए.
अब उत्तराखंड सरकार एक बार फिर पहाड़ के गांव में पलायन रोकने के लिए उन्हें मॉडल गांव बनाने जा रही है. इस कड़ी में राज्य के उन गांवों को मॉडल बनाने की तैयारी है, जहां 50 प्रतिशत से अधिक पलायन हुआ है. प्रथम चरण में ऐसे 100 गांव लेने का निर्णय लिया गया है, जिनके क्लस्टर बनाने की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में भी इसके लिए सरकार ने कई प्रावधान किए हैं. CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पूर्व में शासन स्तर पर हुई बैठक में उन 478 गांवों पर ध्यान देने का निर्णय लिया गया था, पहले चरण में 100 गांवों के विकास व आजीविका के अवसर मुुहैया कराने को कदम उठाने का निश्चय किया गया. अब 10-10 गांवों को लेकर इनके 10 क्लस्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.