जम्मू में ड्रोन हमला, एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव – पूरा शहर ब्लैकआउट में डूबा

गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान की ओर से जम्मू को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले के तुरंत बाद भारतीय वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई और जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रुक-रुक कर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं. वहीं सुरक्षा के लिहाज से जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट कर दिया गया है. कई स्थानों पर सायरन बजते भी सुने गए हैं, जिससे दहशत का माहौल बन गया है.

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर में चल रहे ‘सिंदूर ऑपरेशन’ के कारण मॉक ड्रिल को फिलहाल रोक दिया गया है. सायरन बजते ही पूरे शहर में अंधेरा कर दिया गया. ब्लैकआउट के चलते जम्मू पूरी तरह अंधेरे में डूब गया है. न सड़कों पर लाइटें हैं, न ही घरों में कोई रोशनी नजर आ रही है.

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और इलाके में हाई अलर्ट जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *