अरशद खान: राजधानी देहरादून में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए SSP देहरादून अपनी कार्यकुशलता से एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह को अपनी गिरफ्त में ले लिया. SSP देहरादून के दिशा-निर्देशों पर SOG और अलग अलग थाना पुलिस की टीमों का गठन किया गया.
गठित की गई टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वाहन चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी कर जानकारी जुटाई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. दून पुलिस द्वारा वाहन चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों घनश्याम तथा दिवित को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से देहरादून से चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद हुए. वाहनों की बरामदगी के बाद जानकारी करने पर पता चला कि थाना सेलाकुई, राजपुर, सहसपुर तथा डोईवाला में इन वाहनों के चोरी के मामले पंजीकृत हैं.
अभियुक्तों से बरामद 11 दुपहिया वाहनों में से 03 वाहन कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित होना पाया गया तथा शेष अन्य थाना सहसपुर , हि0प्र0 व अन्य राज्यों/जनपदों से चोरी करना बताया गया. पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. मो0सा0 चोरी करने के पश्चात अभियुक्त उसे कुल्हाल चैक पोस्ट से पहले जंगलों में खड़ी कर देते थे, उसके पश्चात यदि ग्राहक मिल जाते थे तो उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे तथा ग्राहक न मिलने पर बाइकों को काटकर उनके पुरजों को सस्ते दामों पर चलते–फिरते कबाड़ियों को बेच देते थे, उससे जो पैसा मिलता था उससे नशे की पूर्ति करते थे. अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त गंगेश्वर उर्फ़ रिशु के सिरमौर हि0प्र0 से भी वाहन चोरी की घटना में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है.