सुमित /नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज यानि रविवार को विधायक दल की बैठक की है जिसमें AAP विधायकों ने अपने विधायक दल का नेता चुना. आपको बता दें आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी को अपना नेता चुना. दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्ष के रुप में काम करेगी.
इसी के साथ अब AAP हार के कारणों की समीक्षा भी कर रही है. AAP ने लोकसभा, विधानसभा, जिला स्तर के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की चुनाव में भूमिका का मूल्यांकन करने के लिए ऑडिट कराने की तैयारी की है.
आतिशी कालका जी सीट से विधायक हैं, अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगी. पिछली AAP सरकार में जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया था, तब आतिशी ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था, आतिशी के मुख्यमंत्री पद के कार्यभार को देखते हुए AAP विधायकों ने उन्हें दिल्ली विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला लिया है.