अरशद खान: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अपने सबसे बड़े चुनावी वादे को पूरा करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य के लगभग 90 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल अब ‘शून्य’ (Zero) आ रहा है, जिससे करोड़ों परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है.
योजना और प्रमाण
मान सरकार ने सत्ता में आने के कुछ ही हफ्तों बाद 1 जुलाई 2022 से यह योजना लागू की थी. इस पहल के तहत, पंजाब के प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को प्रति माह 300 यूनिट (द्विमासिक बिलिंग साइकिल में कुल 600 यूनिट) तक मुफ्त बिजली दी जाती है. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के आंकड़ों से इस सफलता की पुष्टि होती है, जिसके अनुसार राज्य के 73 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 90% परिवारों को उनके बिलों पर ‘जीरो’ राशि अंकित मिल रही है.
आम जनता को लाभ
इस ‘ज़ीरो बिल’ स्कीम ने राज्य के आम लोगों के जीवन पर गहरा सकारात्मक असर डाला है. जो लोग पहले महंगे बिजली बिलों के कारण बिजली की खपत डर-डर कर करते थे, वे अब खुलकर पंखे, कूलर और अन्य उपकरण इस्तेमाल कर पा रहे हैं. यह योजना न केवल गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा पहुँचा रही है, बल्कि इससे घरेलू बजट पर पड़ने वाला बोझ भी कम हुआ है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि यह केवल मुफ्त बिजली नहीं है, बल्कि स्वच्छ नियत और सुशासन का प्रमाण है, जिसके कारण बिजली बोर्ड भी घाटे में नहीं है क्योंकि सरकार समय पर सब्सिडी का भुगतान कर रही है. यह कदम राज्य के शासन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है.