हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राएं अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड द्वारा परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी, जिसमें पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी. हालांकि, अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की मदद से चेक कर सकेंगे. साथ ही डिजिलॉकर और SMS के जरिए भी रिजल्ट उपलब्ध रहेगा.
हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.
बता दें कि इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक चली थीं.
रिजल्ट की घोषणा जैसे ही होती है, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और किसी भी अफवाह या गैर-आधिकारिक सूचना से बचें.