भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात को देखते हुए हरियाणा राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 11 मई को होने वाला असिस्टेंट प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में आयोग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाएं फिलहाल टाल दी है. वहीं अंबाला सैन्य क्षेत्र और एयरफोर्स स्टेशन में हाई अलर्ट के चलते जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और अन्य शिक्षण संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया है. उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देश पर छात्रों को तुरंत घर भेजा गया है.
अंबाला में शुक्रवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन से सायरन बजने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर के अंदर रहें, बालकनी से दूर रहें और आवश्यक स्थिति में ही बाहर निकलें. साथ ही रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश भी दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं.
इधर, हिसार एयरपोर्ट से सभी उड़ानें अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. शुक्रवार को अयोध्या के लिए उड़ान रवाना होनी थी, लेकिन यात्रियों को सुबह-सुबह मैसेज भेजकर सूचना दी गई कि सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
गौरतलब है कि हिसार एयरपोर्ट को संवेदनशील स्थलों की सूची में शामिल किया गया है. खुफिया इनपुट के अनुसार पाकिस्तान इस एयरपोर्ट पर हमले की साजिश रच सकता है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.
हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को ही नियमित उड़ानों की शुरुआत हुई थी, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इससे पहले मार्च महीने में भारतीय वायु सेना ने यहां पर तीन दिन तक लड़ाकू विमान अभ्यास भी किया था.
सेना की जरूरत पड़ने पर इस एयरपोर्ट का उपयोग आपात स्थिति में किया जा सकता है, क्योंकि यह हिसार कैंट के नजदीक स्थित है.