उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. हल्द्वानी के प्रतापपुर क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हादसा चोरगलिया-सितारगंज मार्ग पर हुआ, जहां एक आल्टो (UK05E 0930) और एक Hyundai i20 (UP32MJ9754) की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और i20 कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
“हमने जोरदार धमाका सुना और दौड़कर बाहर आए, देखा कि कारों में आग लगी हुई थी और लोग चीख-पुकार कर रहे थे.”
बताया जा रहा है कि एक कार उत्तर प्रदेश की थी और दूसरी पिथौरागढ़ से आ रही थी. हादसे में झूलाघाट, पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सभी घायल गंभीर स्थिति में हैं और उनका इलाज जारी है.
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और गलत दिशा से आती गाड़ी माना जा रहा है. मृतक की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों की शिनाख्त की प्रक्रिया भी जारी है.
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले खतरों की चेतावनी देता है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.