पाकिस्तान जाने के लिए अटारी सीमा पर एकत्र हुए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते इमिग्रेशन प्रक्रिया में खासी अव्यवस्था देखी गई. संगत की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक होने के कारण कस्टम और इमिग्रेशन स्टाफ व्यवस्था संभाल नहीं सका.
श्रद्धालु उत्साह में कतारों को तोड़ते हुए आगे बढ़ते नजर आए, जिससे माहौल अफरा-तफरी भरा बन गया. धूप में खड़े होकर घंटों अपनी बारी का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कोई छाया या सुविधा नहीं मिल सकी. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की भी कोई तैनाती नहीं थी, जिससे व्यवस्थाएं और बिगड़ती चली गईं.
SGPC जत्था रवाना, पाक दूतावास का जताया आभार
इस बीच, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य जंग बहादुर सिंह की अगुवाई में जत्था सुबह आठ बजे पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ. SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के ओएसडी सतबीर सिंह धामी, पीए शाहबाज सिंह और सचिव प्रताप सिंह ने जत्थे को फूलों का गुलदस्ता और सिरोपे भेंट कर विदा किया.
SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पाकिस्तान के दिल्ली स्थित उच्चायोग में मुख्य कमिश्नर शाद अहमद वड़ैच को पत्र लिखकर 1942 श्रद्धालुओं को वीजा जारी करने पर आभार प्रकट किया. उन्होंने इसे भारत-पाक संबंधों और धार्मिक भावनाओं के सम्मान की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया.
बैसाखी के मौके पर पाकिस्तान रवाना हो रहे श्रद्धालु करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब जैसे ऐतिहासिक गुरुधामों के दर्शन करेंगे.