सुमित/ नई दिल्ली: UAE में आयोजित ICC Women T-20 World Cup 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त मिली है. Group-A के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें आस्ट्रेलिया महिला टीम ने 20 ओवर्स में 151 रनों की पारी 8 विकेट के नुकसान पर खेली.
बात टीम इंडिया की करें तो 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान पर उतरी और मैच की शुरुआत में ही ताबड़तोड़ पारी खेलनी शुरू कर दी. लेकिन तेज शुरुआत का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और कम रनों के अंतराल में ही विकेट गिरने लगे.
कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से जरूर 47 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी देखने को मिली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी. इसी के साथ टीम इंडिया का अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी लगभग पूरी तरह से टूट चुका है.