“भारत खाते हैं, चिप पाकिस्तान की है” — अनिल विज का कांग्रेस और केजरीवाल पर तीखा हमला

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने कांग्रेस नेताओं और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के नेता खाते पीते तो भारत का हैं, लेकिन उनके दिमाग में चिप पाकिस्तान की है”विज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अक्सर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और वहां के अख़बारों और चैनलों पर जो बातें होती हैं, वही शब्दशः दोहराते हैं.

विज यह प्रतिक्रिया उस बयान पर दे रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि “पूंछ और पहलगाम में आतंकवादी घटनाएं हुईं, संघर्ष हुआ लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया.” इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि ऐसी सोच वाले नेताओं का भारत में रहना सिर्फ लाभ उठाने के लिए है, जबकि उनकी विचारधारा कहीं और जुड़ी है.

केजरीवाल को बताया “जुमलेबाज”:

अरविंद केजरीवाल पर भी अनिल विज ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि,“केजरीवाल बिना सोचे-समझे घोषणाएं करते हैं और फिर उन्हें पूरा नहीं कर पाते. उन्होंने खुद कहा कि ‘मैं बनिया का बेटा हूं, पैसे कहीं से भी लाऊंगा’ — लेकिन ये घोषणाएं सिर्फ जुमले हैं. ”विज ने आगे कहा कि देश में जब बड़ा संकट था, तब केजरीवाल चुप थे, और अब फिर से नई घोषणाएं करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं.

उमर अब्दुल्ला पर भी हमला:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि “टूरिज्म मेरी जिम्मेदारी है, सुरक्षा नहीं”, विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि“सुरक्षा की जिम्मेदारी से कोई मुख्यमंत्री कैसे पल्ला झाड़ सकता है? अगर राज्य आपका है तो उसकी सुरक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है.”

बांग्लादेश पर भी बयान:

बांग्लादेश की राजनीति पर भी विज ने टिप्पणी की, उन्होंने मोहम्मद यूनुस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें यूनुस ने कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति के लिए भारत जिम्मेदार है.

विज ने कहा,“अपनी नाकामी का दोष भारत पर मढ़ना पुरानी रणनीति है. जिस तरह मोहम्मद यूनुस सत्ता में आए थे, अब जनता उन्हें वैसे ही वापस भेज देगी.”

अनिल विज अपने विवादित और तीखे बयानों के लिए पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं, और इस बार भी उन्होंने विपक्षी दलों पर शब्दों के बाण चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब देखना ये होगा कि उनके इन बयानों पर विपक्ष क्या जवाब देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *